हानिकारक हो सकती है सुबह की चाय

img_20161223022037हम भारतीयों के लिए सुबह की चाय पीना क्यों जरूरी है? यह सवाल स्वयं में मजाक है। क्योंकि भारत में सुबह की एक कप प्याली चाय का अर्थ, दिन भर की थकान को दूर करना व शरीर में ताजगी लेकर आने का प्रतीक माना जाता है।

लेकिन इस के बीच भारतीय, चाय पीने के साइड इफेक्ट को भूल जाते हैं, जो सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। जी हां , सुबह की गरमा गरम चाय सेहत में कुप्रभाव डालती है। इन कुप्रभावों में एसिडिटी की समस्या के साथ शरीर में प्रोटीन की मात्रा में भी कमी आ सकती है। इन दो बातों के अलावा अन्य कारण भी हैं, जिनसे शरीर में साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
सुबह की चाय के साइड इफेक्ट 
सुबह उठकर खाली पेट चाय पीने से बाइल जूस की प्रक्रिया अनियमित हो जाती है। जिसके चलते आपको मिचली आ सकती है और घबराहट महसूस हो सकती है। चाय पीने से खून गन्दा होता है और चेहरे पर लाल फुंसियां निकल सकती है। इसके साथ अनिद्रा की शिकायत भी बढ़ जाती है। यदि सुबह उठकर आप लगातार दो बार चाय पीते हैं तो ठहरिए, क्योंकि चाय के हर कप के साथ एक या अधिक चम्मच शकर ली जाती है जो वजन बढ़ा सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com