हरिद्वार: लालढांग क्षेत्र में हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय हाईवे पर तेल के टैंकर में आग लगरने से हड़कंप मच गया। इस दौरान चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बड़ा हादसा टल गया। नजीबाबाद निवासी नीरज मंगलवार देर रात नजीबाबाद से तेल का टैंकर भर हरिद्वार की ओर आ रहा था। अभी चिड़ियाघर के समीप लाहडपुर गांव के सामने उसे शीशे में धुआं निकलता दिखाई दिया। इस पर चालक ने टैंकर रोक कर देखा तो पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी।

इस पर चालक ने टैंकर को आसपास की दुकानों से दूर हाइवे के किनारे ले जाकर रोक दिया। टैंकर को जलता देख सड़क पर आने जाने वाले वाहन वहीं रुक गए। करीब एक घंटे तक टैंकर धू धू कर जलता रहा। लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक टैंकर जलकर कबाड़ हो चुका था। एसओ श्यामपुर प्रदीप मिश्रा ने भगाया टैंकर में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल टैंकर चालक और क्लीनर दोनों मौके से फरार हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal