स्विमिंग पूल में मौत से लड़ रही थी महिला, फेसबुक की मदद से बची जान

स्विमिंग पूल में मौत से लड़ रही थी महिला, फेसबुक की मदद से बची जान

न्यूयॉर्क: स्विमिंग पूल में फंसी 61 वर्षीय महिला को फेसबुक के एक ग्रुप के सदस्यों ने बचाया. महिला ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर मदद के लिए संदेश लिखा था. ‘न्यूयॉर्क डेली’ की खबर के अनुसार लेस्ली कहन गत शुक्रवार को स्विमिंग पूल में फंस गई थी. वह पूल में गई थी जहां से वापस लौटते वक्त पूल की सीढ़ी टूट गई और वह पानी के अंदर फंस गई. पानी से बाहर निकलने का दूसरा कोई रास्ता नहीं था.स्विमिंग पूल में मौत से लड़ रही थी महिला, फेसबुक की मदद से बची जानखबर के अनुसार उसने बताया कि घंटों तक मशक्कत करने के बाद उसने पूल पोल की मदद से एक कुर्सी को खींचा जहां उसका आई-पैड पड़ा था. किसी तरह आई-पैड तक पहुंच उसने फेसबुक पर एपिंग स्क्वॉक्स ग्रुप पेज पर एक एसओएस संदेश लिखा.

देखे…विडियो ये है दुनिया के सबसे अनोखा और सबसे अजीब रेस्टोरेंट

कहन ने कहा कि मैं जल्द से जल्द लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करना चाहती थी इसलिए मैंने 911 के साथ फेसबुक पर संदेश लिखा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com