सोशल मीडिया पर अनोखी बकरी की फोटो वायरल, सिर के बीचो-बीच है आंखें

आज के समय में कई चौकाने वाली चीजें होती रहती हैं। अब ऐसा ही कुछ एक बार फिर से हुआ है। जी दरअसल तुर्की (Turkey) में एक अजीबोगरीब बकरी (Strange Goat) पैदा हुई है, और इस समय यह बकरी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। इस बकरी की आंखें खोपड़ी के बीच में हैं। आप देख सकते हैं इस ‘अजीबोगरीब बकरी’ को देखकर उसका मालिक भी हैरान रह गया। वहीं बकरी के मालिक का कहना है कि, ‘वो बीते 25 साल से जानवर पाल रहा है लेकिन उसने कभी ऐसा जानवर नहीं देखा, जिसकी आंखें उसके सिर के बीचो-बीच हों।’

दूसरी तरफ एक मशहूर वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बकरी पालने वाले ने बताया कि जब उसे पता चला कि एक बकरी पैदा हुई है तो वो मौके पर पहुंचा। हालाँकि इस दौरान बकरी को देखकर वो हैरान रह गया। कहा जा रहा है उसने देखा कि बकरी की आंखें खोपड़ी के बिल्कुल बीचो-बीच थीं। वहीं उसने बताया कि बकरी को देखने के बाद उसे ऐसा लगा कि वो Cyclops को देख रहा है, जिसे ग्रीक की पौराणिक कथाओं में एक भयानक जानवर बताया गया है। आप सभी को बता दें कि बकरी पालने वाले ने बताया कि, ‘जो भी इस ‘अजीबोगरीब बकरी’ को देखता है वो हैरान रह जाता है।’ वहीं आगे उसने कहा कि, ‘वो इस ‘अजीबोगरीब बकरी’ को नहीं पाल सकता है। वो चाहता है कि अधिकारी इस बकरी को ले जाएं और पालें।’ वहीं दूसरी तरफ हताय मुस्तफा कमाल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अहमद ने कहा कि, ‘Cebocephaly की वजह से बकरी की खोपड़ी में आंखें बीचो-बीच में हैं। चिकित्सा विसंगति के कारण उसकी दो आंखें बिल्कुल एक ही में मिल गई हैं।’

आगे उन्होंने कहा कि, ‘Cebocephaly में प्रत्येक आंख अलग-अलग कक्षीय सॉकेट में नहीं होती है। ऐसे मामले में नाक में भी एक बदलाव होता है। नाक चपटी होती है और नथुना एक ही होता है। इसमें कान भी बाकी जानवरों की तरह सामान्य नहीं होते हैं। इसके अलावा निचला जबड़ा अपेक्षाकृत बड़ा होता है। Cebocephaly की चिकित्सा विसंगति इंसानों और जानवरों दोनों में हो सकती है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com