नई दिल्ली : लंबे अर्से की तेजी के बाद आज सोने के दामों में जो गिरावट हुई जो 3 हफ्ते के निचले स्तर पर चला गया है.
करदाताओं को पांच दिन का अतिरिक्त समय
विदेशों से कमजोरी और स्थानीय सराफा व्यापारियों की कम मांग के बीच दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 3 हफ्ते के निम्न स्तर 29,500 रुपये प्रति 8 ग्राम तक नीचे चले गए हैं.उधर, चांदी भी गिर गई है.
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: 400-400 रुपये गिर कर 29,500 रुपये और 29,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं. इससे पहले यह स्तर 16 जनवरी को देखने को मिला था जब यह 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. गिन्नी भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई. याद रहे कि अमेरिका में रोजगार के अच्छे आंकड़ों और डॉलर में रिकवरी से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है.
RBI की दो दिनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा शुरू
उधर,औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की तरफ से मांग घटने से चांदी के भाव भी 490 रुपये की गिरावट के साथ 42,250 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए.चांदी तैयार 490 रुपये की गिरावट के साथ 42,250 रुपये प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 439 रुपये टूटकर 41,860 रुपये प्रति किलो पर आ गई है.