सोनी ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज मेमोरी कार्ड, जानें क्या है कीमत

SONY ने दुनिया के सबसे तेज मेमोरी कार्ड को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस SD कार्ड की राइटिंग स्पीड 299Mbps और रीडिंग स्पीड 300Mbps है। यह मेमोरी कार्ड SF-G सीरीज का है।

apple ने iOS के नए अपडेट जारी किये, जाने खास फीचर!

सोनी ने SF-G32/T1 कार्ड (32जीबी) की कीमत 6,700 रुपये रखी है। वहीं SF-G64/T1 कार्ड (64जीबी) की कीमत 11,000 रुपये और SF-G128/T1 कार्ड (128जीबी) की कीमत 19,900 रुपये है। कंपनी सभी कार्ड पर पांच साल की वारंटी दे रही है। 

चैत्र नवरात्र को यादगार बना देंगे ये Free ऐप

MRW-S1/T1 कार्ड रीडर की कीमत 2,300 रुपये है, जिस पर कंपनी एक साल की वारंटी दे रही है। ये कार्ड रीडर भी 3 अप्रैल से उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक SF-G सीरीज के मेमोरी कार्ड शॉक प्रूफ, वाटरप्रूफ, टेम्परेचर रेसिस्टेंट और X-ray प्रूफ होते हैं। साथ ही यह मेमोरी कार्ड हाई रिजॉल्यूशन इमेज को भी जल्दी से ट्रांसफर करने में सक्षम है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com