इंग्लैंड के वॉर्सेस्टर शहर रहने वाली एक माॅडल को सेल्फी खींचने का इस कदर खुमार चढ़ गया है कि उसने सेल्फी के लिए अपनी जिंदगी को ही खतरें में डाल दिया है। तस्वीरों में देखिए, सेल्फी का शौक और जवान दिखने की जिद में अपने जीवन को खतरें में डालने वाली इस माॅडल की कहानी …..
सेल्फी का ‘शतक’ के लिए ड्रग्स का सहारा
यह ग्लैमरस माॅडल रोजाना 100 सेल्फी खींचती है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करती है। इस ग्लैमरस माॅडल ने बताया कि वह हमेशा सेल्फी में जवान दिखना चाहती हैं। उसे बुढ़ापे से डर लगता है। माॅडल ने कहा कि जवान दिखने के लिए वो एक ड्रग का सहारा लेती है।
माॅडल के मुताबिक जवान दिखने के लिए वो जिस ड्रग का सहारा लेती है उससे उसकी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस ड्रग्स की वजह से इस वक्त उसकी जिंदगी खतरे में पड़ गयी है।
इंग्लैंड में इस ड्रग को केवल डाॅक्टर की सलाह पर ही बेचा जा सकता है। इसके अलावा इस ड्रग्स को किसी भी रुप में बेचना या खरीदना कानूनन अपराध है। यह ड्रग्स आपकी त्वचा को बूढ़ा होने से रोकती है।इस ड्रग के सेवन से इस माॅडल को मनचाहा फिगर तो मिल गया लेकिन उसकी जिंदगी इससे खतरे में आ गयी। इस ड्रग्स के सेवन से इंसान के दिल का आकार बड़ा हो जाता है साथ ही यह ड्रग्स कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को भी दावत देता है।
ये माॅडल इस ड्रग्स का लंबे समय से सेवन कर रही है। वो इस ड्रग्स की इतनी आदी हो गई है कि वो अब चाह कर भी इस ड्रग्स का सेवन नहीं छोड़ पा रही है।इस माॅडल का नाम जैक्वी रयलैंड है।
इस माॅडल की उम्र इस समय 29 वर्ष है और वह तीन बच्चों की मां है। जैक्वी रयलैंड अपने पति से तलाक लेकर अलग रहती है और अपने तीनों बच्चों का पालन-पोषण खुद ही करती हैं।