नई दिल्ली सीरिया के अलेप्पो में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलाबारी में रूस के सैन्य सलाहकार की मौत हो गई।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पश्चिमी अलेप्पो में तथाकथित ‘विद्रोही आतंकवादियों’ की गोलाबारी में कर्नल रूसलान गलीत्सकी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्होंने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा।
यह एक सप्ताह में दूसरा मामला है जब सीरिया में रूसी नागरिक की मौत हो गई है। सोमवार को सीरियाई विद्रोहियों ने अलेप्पो में रूस के मोबाइल अस्पताल पर गोलाबारी की थी, जिसमें रूस की दो नर्सो की मौत हो गई थी और एक चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। विद्रोही लड़ाकों ने 2012 में पूर्वी अलेप्पो पर कब्जा कर लिया था।
सीरिया के सरकारी बलों और गठबंधन सेना ने विद्रोहियों का क्षेत्र से सफाया करने के लिए हाल ही में अभियान शुरू किया है।