मुख्यमंत्री की फ्लीट के लिए ऐसे चालकों की तलाश शुरू हो गई है जो न पान खाते हों न गुटखा और न ही कोई अन्य नशा करते हों। मुख्यमंत्री पहले ही गुटखा, पान या नशे को लेकर सख्त हैं। लखनऊ से गाइड लाइन आने के बाद आईजी ने एसएसपी से ऐसे चालकों की तलाश करने को कहा है। शुक्रवार को इन चालकों को आईजी खुद प्रोटोकाल और अन्य निर्देशों की जानकारी देंगे।
केंद्र सरकार का नया आदेश, सिम कार्ड लेने के लिए देना होगा आधार कार्ड
सीएम का जनपद होने के नाते गोरखपुर को 12 गाड़ियां स्थायी तौर पर फ्लीट के लिए दे दी गई हैं। ये गाड़ियां हमेशा तैयार रहेंगी। काफिले के साथ दस गाड़ियां चलेंगी, जबकि दो पुलिस लाइन में रिजर्व रखी जाएंगी। शासन ने जो 12 गाड़ियां दी हैं उनमें दो बुलेट प्रूफ, एक जैमर वाली गाड़ी भी शामिल है। इन्हें पुलिस लाइन में तैयार रखा जाएगा। प्रोटोकाल जारी होते ही सुरक्षा दस्ते की चेकिंग के बाद इन गाड़ियों को मुख्यमंत्री की फ्लीट के लिए रवाना कर दिया जाएगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि फ्लीट के लिए 10 चालकों को लखनऊ भेजा गया था, मगर एडीजी सिक्योरिटी इनके व्यवहार से संतुष्ट नहीं हुए। इसी के बाद दूसरे चालकों की तलाश करने के लिए उन्होंने निर्देश जारी किया।
योगी ने यूपी पुलिस को दी चेतावनी, कहा- प्यार करने वालों को अलग किया तो…
ऐसे होने चाहिए फ्लीट के चालक
सफारी सूट में हो, कपड़ों का विशेष ध्यान रखे, पान-गुटखा या किसी भी नशे के आदी न हो, बाल और दाढ़ी बनाकर रखे, बेहतर हो हुलिया
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal