हर दुल्हन के बक्से में कम से कम एक बनारसी साड़ी तो होती ही है। कहते हैं, एक मां बेटी को अपने संस्कारों के रूप में बनारसी साड़ी देती है। वाराणसी देन बनारसी साड़ी आमतौर पर मुगल सल्तनत से प्रेरित फ्लोरल या बूटी प्रिंट में मिलती है। बनारसी साड़ियों की चार वैराइटी होती है- प्योर सिल्क, ऑरगंजा, जॉर्जेट और शत्तीर
रिसेप्शन में सिल्क की बनारसी साड़ी पहनकर अनुष्का शर्मा ने ना सिर्फ सबका दिल जीता है बल्कि उन बुनकरों की भी मदद की है जिन्होंने इस ट्रेडिशन को बरकरार रखा है। अनुष्का के अलावा कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने बनारसी सिल्क में अपने जलवे बिखेरे हैं… 
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

