प्रभारी पुलिस महानिदेशक प्रमोद कुमार ने कहा कि फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण राज्यभर से 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 300 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 20,000 पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को राज्यभर में तैनात किया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से बीएसएफ और आरएएफ जैसे अर्धसैनिक बलों की 16 कंपनियां उपलब्ध कराई गयी हैं.

‘पद्मावत’ पर देश को गर्व होगाः रणवीर सिंह

‘पद्मावत’ के खिलाफ बड़े पैमाने पर जारी प्रदर्शनों के बीच फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है और पूरा देश इसको लेकर गौरवान्वित महसूस कर सकता है. संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘पद्मावत’ गुरुवार को रिलीज होगी लेकिन फिल्म के निर्माण की शुरुआत के साथ शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले रणवीर ने ट्विटर के जरिये कहा कि वह ‘पद्मावत’ को लेकर अभिभूत हैं.