कनाडा के एक गुरुद्वारे की दीवार पर अज्ञात लोगों ने ‘नस्लवादी’ टिप्पणियां और धर्म विरोधी बातें पेंट से लिखने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस घृणा अपराध के तहत घटना की जांच कर रही है।
अलबर्टा प्रांत के कैलगेरी शहर की 81वीं स्ट्रीट पर स्थित गुरुद्वारे के 6 स्थानों पर धर्म विरोधी बातें और चित्र उकेरे गए। कैलगेरी हेराल्ड ने खबर दी है कि पुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए चित्र बनाने वाले एक समन्वयक और घृणा अपराध के समन्वयक को बुलाया गया है।इस बीच कनाडा के विश्व सिख संगठन ने कैलगेरी में सिख समाज के प्रति नस्लवादी कुरुपता की निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि अपराधियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।