अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल फिल्म में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली जम्मू कश्मीर की लड़की जायरा वसीम को ऑनलाइन निशाना बनाए जाने के विवाद में लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने आमिर खान पर निशाना साधा है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए आमिर और उनकी पत्नी किरण राव पर हमला बोला। मालिनी ने पूछा कि जायरा को निशाना बनाए जाने पर किरण राव क्या सोचती हैं।
इस बारे में आमिर खान को देश को बताना चाहिए। गौरतलब है कि जायरा ने पिछले दिनों जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मु्फ्ती से मुलाकात के बाद तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर पर उन्हें काफी निशाना बनाया गया था। घटनाक्रम के बाद जायरा ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी और माफी मांग ली थी।
लेकिन एक बात का मुझे ज़ाती तौर पर इंतज़ार है…..आमिर ख़ान की ही खोज, बेहद होनहार ज़ायरा के साथ हुए इस वाक़ये के बाद उनकी पत्नी किरण राव का अब क्या कहना है, यह भी आमिर खान बताएं। कश्मीर की एक मासूम बेटी के साथ दिखाई गई इस ‘असहिष्णुता’ पर उन्हें भारत छोड़ने का मन करता है या नहीं। प्रगतिशील किरण राव क्या सोचती हैं, यह आमिर खान ज़रूर बताएं देश को।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal