आज है बिंदास बुद्धवार। एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं छोटे पर्दे की सारी हलचल। चलिए बिना समय बर्बाद किए बताते हैं आपको सारे updates।

पेशेवर और निजी जिंदगी में संतुलन चाहती हूं : दिशा पटानी
आज हम बात करेंगे सीरियल साथ निभाना साथिया के बारे में। आए दिन इसमें रोना धोना, कोई ना कोई नया twist तो होता ही रहता है। लेकिन इस बार जो twist होने वाला हैं उसके बाद इस सीरियल की फैंस बहुओं का बुरा हाल होने वाला है।
अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं। आपको बता दे कि इस सीरियल में बहुत जल्द एक नई और धमाकेदार entry होने वाली है। इतना ही नहीं netry करने वाली नई मेहमान कुछ और नहीं बल्कि गोपी बहु की नींदे हराम करने के लिए आ रही हैं और वो भी पूरी तैयारी के साथ।
बता दे कि ये नई मोहतरमा कोई और नहीं बल्कि सीता की मां है। हुए ना आप भी shocked। खैर ये आफत आने वाले समय में इस परिवार और गोपी बहु के साथ क्या क्या करेगी, ये तो आना वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन एक बात तो तय है इसके बाद इस सीरियल को देखने का मजा ही कुछ और होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal