सर्वश्रेष्ठ एप का पुरस्कार ऑनलाइन मार्केटप्लेस इंडियामार्ट को दिया गया

सर्वश्रेष्ठ एप का पुरस्कार ऑनलाइन मार्केटप्लेस इंडियामार्ट को दिया गया

ग्लोबल मोबाइल एप समिट अवार्डस, 2017 में व्यापारिक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एप का पुरस्कार ऑनलाइन मार्केटप्लेस इंडियामार्ट को दिया गया है. बेंगलुरू में आयोजित की गई ग्लोबल मोबाइल एप समिट में कमर्शियल केटेगरी में बेस्ट एप का अवॉर्ड इंडियामार्ट को दिया गया है.सर्वश्रेष्ठ एप का पुरस्कार ऑनलाइन मार्केटप्लेस इंडियामार्ट को दिया गया

यह एप खरीदारों को संबंधित रिटेलर्स से मिलाता है और उन्हें आसानी से व्यापार करने में मदद करता है. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस एप को इसके फीचर्स, ऑप्शनल सॉल्यूशंस और यूजर फ्रेंडली एक्सपीरिएंस के लिए पुरस्कृत किया गया है. प्ले स्टोर में 4.4 की रेटिंग के साथ, इंडियामार्ट एप ई-कॉमर्स व ऑनलाइन मार्केटप्लेस वर्ग में टॉप स्थान पर है. इंडियामार्ट को इसके 67 फीसदी यूजर्स ने 5 स्टार रेटिंग दी है.

RBI की सालाना रिपोर्ट से गायब रहेगा नोटबंदी का आंकड़ा? ये तीन वजहें

इंडियामार्ट के संस्थापक व चीफ ऑ दिनेश अग्रवाल ने कहा, “इंडियामार्ट में, हम ग्राहक को पहले ध्यान में रखते हुए उत्पाद बनाने पर विश्वास करते हैं. 2013 में जब मोबाइल एक प्रमुख प्लेटफार्म बनना शुरू हुआ, हमने एक ऐसे एप की जरूरत महसूस की, जो हमारे खरीदारों और विक्रेताओं की जरूरत को पूरा कर सकता हो. पिछले 4 सालों में, हमने अपने एप यूजर्स की हर एक फीडबैक पर ध्यान दिया है और एक अनूठे अनुभव का निर्माण करने के लिए संसाधनों पर निवेश किया.”

यह एप एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज पर उपलब्ध है और इसे करीब 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com