नई दिल्ली : डिजिटल पेमेंट और आॅनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने देश के सभी बैंकों को निर्देश जारी किये हैं कि बैंकों द्वारा सभी खातों को 31 मार्च तक इंटरनेट बैंकिंग से जोड़ दिया जाए. इसके अलावा सभी खातों को आधार कार्ड से लिंक करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
11 हजार रुपए में बुक कर सकते हैं Maruti Suzuki Baleno RS…..
इस बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार के इस कदम से देश में डिजिटल भुगतान को लेकर जागरूकता बढ़ेगी. इसके साथ ही आॅनलाइन लेनदेन में भी इजाफा होगा. सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के साथ ही परस्पर रूप से डिजिटल सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी साइबर सुरक्षा के कदम उठा रही है. प्रसाद ने ये विचार डिजिटल पेमेंट्स और इससे जुड़े पहलुओं पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान व्यक्त किये.
एयरटेल यूजर्स को मिल सकता है मुफ्त नेशनल रोमिंग का तोहफा
गौरतलब है कि वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो करीब 35 फीसदी बैंक खाते अब भी आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं, जो कि आॅनलाइन ट्रांजैक्शन और डिजिटल पेमेंट्स में बाधा बनेंगे.यदि खाता धारकों को नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं मिली है तो ये डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए बड़ा नुकसान होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal