कोलकाता। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चार फरवरी को कोलकाता में होने वाले दूसरे आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता पूर्ण मैराथन का चेहरा होंगे. तेंदुलकर इसमें भाग लेने वाले धावकों को प्रेरित करने के लिए मैराथन के स्टार्ट और फिनिश लाईन पर मौजूद रहेंगे.
इस मैराथन में कुल इनामी राशि दस लाख रुपये है और यहां होने वाले चार प्रतिस्पर्धाओं में लगभग 8000 प्रतियोगी भाग ले रहे है. पूर्ण मैराथन के अलावा, हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर की दौड़ भी शामिल हैं. पिछले साल की तरह, रेड रोड पर मैराथन का स्टार्ट और फिनिश प्वांइट होगा. यह मैराथन ईडन गार्डन्स, विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता उच्च न्यायालय और सेंट पॉल केथ्रेडल से होकर जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal