दिल्ली में संपत्ति विवाद के चलते एक महिला पर एसिड फेंकने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसिड फेंकने वाले कोई और नहीं बल्कि पीड़ित महिला के देवर-देवरानी सहित दो अन्य रिश्तेदार हैं। पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एसिड पिलाने की कोशिश
पीड़िता महिला का नाम शबनम है। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रहती है। जानकारी के मुताबिक रात के वक्त जब वह घर से दुकान पर जा रही थी तो रास्ते में उसे देवर शम्शुद्दीन और उसकी पत्नी नाजमीन समेत जावेद और सोना ने रोक लिया। चारों ने पहले तो शबनम के साथ झगड़ा किया और फिर उसे जबरन एसिड पिलाने की कोशिश की। इसी दौरान झगड़े में आरोपियों ने शबनम के चेहरे और शरीर पर एसिड डाल दिया।
दुकान को लेकर विवाद
मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पुलिस और पीड़ित महिला के पति को सूचना दी, जिसके बाद शबनम को घायल हालत में मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उसका छोटे भाई के साथ एक दुकान को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा है। पिता ने दुकान उनके नाम कर दी है जिसकी वजह से छोटा भाई और उसकी पत्नी समेत साले अक्सर उनके साथ लड़ाई झगड़ा करते हैं