संजय दत्त की 'तोरबाज' की शूटिंग शुरू
संजय दत्त की 'तोरबाज' की शूटिंग शुरू

संजय दत्त की ‘तोरबाज’ की शूटिंग शुरू

जल्द ही बॉलीवुड के संजू बाबा अपनी अगली फिल्म तोरबाज से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस संजय दत्त ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी है। फिल्म की शूटिंग के लिए संजू बाबा किर्गिज़स्तान पहुंच चुके हैं।

इस बात की जानकारी खुद ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। तरन ने पोस्ट शेयर करते हुए संजय की दो तस्वीरें भी लोगों के साथ शेयर की हैं। संजय की इस फोटो में उनके साथ फिल्म प्रोड्यूसर राहुल मित्रा भी दिखाई दे रहे हैं।

खास बात ये है कि संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि की शूटिंग के दौरान ही राहुल मित्रा ने संजय से मुलाकात करके इस प्रोजेक्ट को फाइनल कर लिया था। इस फिल्म में उनके साथ नरगिस फाखरी अहम रोल में नजर आएंगी। यह पहला मौका है जब नरगिस और संजय एक साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।

हाल ही में संजय दत्त ने डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की नई फिल्म साहब बीबी और गैंग्स्टर 3 की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में संजय दत्त ने गैंग्स्टर का किरदार निभाया है। फिलहाल संजय के पास अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस की एक फिल्म भी है, जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर अहम रोल में दिखाई देंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com