देहरादून: अभिनेत्री श्रीदेवी के अस्थि पुष्प हरिद्वार गंगा में प्रवाहित करने के लिए उनके पति बोनी कपूर, देवर अनिल कपूर, अमर सिंह और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा सहित करीब 6 लोग जेट एयरवेज की फ्लाइट से 12:50 बजे जॉली ग्रांट पहुंचे। यह सभी लोग सीधे हरिद्वार चले गए। यहां गंगा में श्रीदेवी के अस्थि पुष्प गंगा में प्रवाहित करेंगे।
आज ही जेट एयरवेज की शाम की फ्लाइट से दिल्ली होते हुए मुंबई वापस लौट जाएंगे। जेट एयरवेज की शाम की फ्लाइट 5:50 की वजह 7:50 को यहां से रवाना होने की सूचना है। वहीं, हरिद्वार के वीआईपी घाट पर श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जन करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कुछ ही देर में अमर सिंह बोनी कपूर और अनिल कपूर सहित परिवार के अन्य सदस्य वीआइपी घाट पहुंच सकते हैं। कपूर परिवार के पुरोहित शिवकुमार पालीवाल सहित पुरोहित समाज के अन्य लोग भी वह भी घाट पर मौजूद हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal