मुंबई: देश के शेयर बाजारों में रिकॉर्ड स्तर पर तेजी जारी है. मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ और निफ्टी पहली बार 10,000 अंक के पार पहुंचा. तो वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स भी 32,374 अंकों के साथ अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचा.
सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर
नया इतिहास रचते हुए आज शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक पहली बार 10,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया और बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के सूचकांक सेंसेक्स ने भी एक नए पायदान को छू लिया.
एनएसई का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सूचकांक सुबह के कारोबार में 44.90 अंक यानी 0.45% उछाल के साथ 10,011.30 अंक पर पहुंच गया. इसने अपने कल दिन में कारोबार के समय के 9,982.05 अंक के उच्चतम आंकड़े को पछाड़ते हुए 10,000 अंक का स्तर पार किया और एक नया इतिहास लिखा.
शेयर बाजारों में उछाल का रुख
RBI समीक्षा: मुंह बंद कर काम करेंगे मेंबर, 2 दिन का मिलेगा 1.5 लाख
ब्रोकरों के अनुसार विदेशी पूंजी का सतत प्रवाह बने रहने और खुदरा निवेशकों की व्यापक खरीद से शेयर बाजारों में उछाल का रुख देखा गया. इसके अलावा बड़ी कंपनियों की अच्छी आय से भी बाजार में सकारात्मक धारणा देखी गई.
इसी प्रकार बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स भी 128.43 अंक यानी 0.39% चढ़कर 32,374.30 अंक के अब तक के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया. इसके अपने कल के 32,320.86 अंक के रिकॉर्ड हाई लेवल को पीछे छोड़ दिया. पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 341.47 अंक की बढ़त देखी गई है.
निफ्टी ने छुआ 10,000 का जादुई आंकड़ा
स्वस्थ तिमाही परिणामों की अपेक्षा और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते मंगलवार के शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 10,000 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 09.37 बजे 65.79 अंकों की बढ़त के साथ 32,311.66 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.10 अंकों की मजबूती के साथ 9,986.50 पर कारोबार करते देखे गए.
44 अंकों की बढ़त के साथ 10,010 पर खुला निफ्टी
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 104.84 अंकों की मजबूती के साथ 32350.71 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,010.55 पर खुला.