शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 33912, निफ्टी 10469 के स्तर पर खुला

शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 33912, निफ्टी 10469 के स्तर पर खुला

मजबूत वैश्व‍िक संकेतों की बदौलत गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 119 अंक बढ़कर 33,912 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में 26 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली. यह 10,469 के स्तर पर रहा.शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 33912, निफ्टी 10469 के स्तर पर खुला

शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टॉरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी50 पर ओएनजीसी, एश‍ियनपेंट, इंडसइंड बैंक और यूपीएल के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

रुपया हुआ कमजोर

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन रुपया हल्की गिरावट के साथ खुला. रुपये में गुरुवार को दो पैसे की गिरावट देखने को मिल रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसों की कमजोरी के साथ  63.59 के स्तर पर खुला।

वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले ढाई साल के ऊपरी स्तर से नीचे आ गया था. डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे घटा. इस गिरावट के साथ यह 63.53 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे घटकर 63.56 के स्तर पर खुला था।

बुधवार को भी वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार ने सुबह तेजी के साथ शुरुआत की, लेकिन बंद होने तक यह बढ़त बनी नहीं रह सकी. बुधवार को तेज शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार सपाट बंद हुआ.

बुधवार को सेंसेक्स जहां 19 अंक टूटकर 33,793.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 1 अंक की गिरावट रही. इस गिरावट के साथ निफ्टी 10,443.20 के स्तर पर बंद हुआ.  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com