
यह फैक्टर करेगा काम
बाजार के जानकारों के मुताबिक कंपनियों के तिमाही नतीजों और आम चुनाव के लिए मतदान शुरू होने पर बाजार में मुनाफावसूली का सिलसिला देखने को मिल सकता है. देश की दो प्रमुख सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनियों टीसीएस और इन्फोसिस द्वारा शुक्रवार को तिमाही नतीजों की घोषणा की जाएगी.
इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. सात चरणों में होने वाले मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी.
एचडीएफसी बैंक की 50,000 करोड़ जुटाने की योजना
मंगलवार के कारोबार में निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के शेयर में बढ़त दर्ज की गई. बैंक की योजना चालू वित्त वर्ष में निजी नियोजन के जरिये बांड जारी कर 50,000 करोड़ रुपये जुटाने की है. बैंक ने कहा, ‘‘बैंक का निदेशक मंडल 20 अप्रैल की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार करेगा.’’बंबई शेयर बाजार में एचडीएफसी बैंक का शेयर सोमवार को 0.56 फीसदी के नुकसान से 2,288.90 रुपये पर बंद हुआ.
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट
आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग आने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 69.73 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.सोमवार को रुपया 44 पैसे गिरकर 69.67 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था.
मुद्रा डीलरों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से रुपये पर दबाव रहा. जबकि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त ने रुपये की गिरावट को थामने का प्रयास किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal