शियोमी ने लाया आईफोन7 से भी पतली TV

mitvशियोमी ने अपना लैटेस्ट Mi TV4 लॉन्च किया है। यह टीवी इस साल के अंत तक चाइना में मिलने लगेगी। कंपनी ने कहा कि Mi TV 4 कंपनी की अब तक की सबसे पतला टीवी है। साथ ही इस लाइनअप में बेहतर सिनेमा अनुभव के लिए Dolby Atmos आडियो टेक्नोलॉजी लाने वाली यह पहली टीवी है। ये फ्रेमलेस डिजाइन में है। इसकी थिकनेस 4.9 mm है।

TV कितना पतली है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये Mi mix से 37% और iphone 7 से 30% तक पतली है। 4k रिजॉल्यूशन वाला ये TV 49, 55 और 65 इंच के दो अलग-अलग वेरिएंट में आएगा। Mi TV4 एक मॉड्यूलर TV है जिसको यदि अपडेट करना चाहें तो इसके मदरबोर्ड और बाकि पार्ट्स को बदला जा सकता है।

शियोमी का यह नई टीवी, Mi TV BAR के साथ आएगा जिसमें 10 स्पीकर, 2 वायरलेस सैटेलाइट स्पीकर और एक सबवूफर मिलेगा। अभी तक इसकी कीमत का खुलासा का नहीं हुआ है, पर कंपनी के दिए आंकड़ों के हिसाब से भारतीय करंसी में इस टीवी की कीमत लगभग 1.35लाख रुपये तक होगी। डिजाइन के अलावा इस TV में AI (Artificial Intelligence) बेस्ड Patchwall भी डाला गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com