नई दिल्ली : शाओमी के रेडमी 5A स्मार्टफोन की फ्लैश सेल एक बार फिर शुरू हो गई है. गुरुवार को यानि की आज एक बार फिर Xiaomi Redmi 5A के लिए फ्लैश सेल आयोजित की जा रही है. रेडमी 5ए के लिए फ्लैश सेल का आयोजन फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मीडॉटकॉम पर होगा. फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे शुरू चुकी है.फोन के साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5% की छूट मिल रही है.
फोन की खासियतों की बात करें तो कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, इन्फ्रारेड, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए है. शाओमी रेडमी 5ए में 5 इंच की HD (720×1280 pixel) डिस्प्ले है, क्वॉलकॉम का 1.4GHz क्वॉड-कॉर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है. यह फोन MIUI 9 पर बेस्ड ऐंड्रॉयड नूगा पर चलता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
इस किफायती हैंडसेट को देश में 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है. आप 2 जीबी रैम वाला वेरियंट 5,999 रुपये तो 3 जीबी रैम वाला वेरियंट 6,999 रुपये में अपना बना सकेंगे. इसकी बैटरी क्षमता 3,000 mAh है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal