वाशिंगटन : कहते हैं अफवाहों के पंख नहीं होते, फिर भी वे उड़ती रहती हैं. ऐसा ही अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के साथ हुआ .पिछले कुछ दिनों से उन्हें इस पद से हटाए जाने की अफवाहें ज़ोरों पर थीं जिसे व्हाइट हॉउस ने ख़ारिज कर दिया.
उल्लेखनीय है कि कई मीडिया संस्थानों ने किसी अधिकारी के नाम का उल्लेख किए बिना यह कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रेक्स टिलरसन के बीच विदेश नीतियों पर असहमति के कारण रेक्स टिलरसन के स्थान पर सीआईए प्रमुख माइक पॉम्पियो को लाने की बात कही जा रही थीं. जिसे व्हाइट हॉउस ने ख़ारिज कर दिया.
इस बारे में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने गुरुवार को बताया कि रेक्स टिलरसन विदेश विभाग का नेतृत्व करते रहेंगे. उनको पद से हटाने की खबरों को गलत बताया है. व्हाइट हॉउस के इस खंडन से जहां रेक्स टिलरसन को राहत मिली होगी , वहीँ उनके द्वारा विदेश मंत्री के रूप में अब तक किए गए कार्यों को भी गति मिलेगी. बता दें कि टिलरसन ने पिछले दिनों अपनी अमेरिका यात्रा में पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़ी नसीहत दी थी