वॉशिंग मशीन में फंसी 3 साल की बच्ची, मशीन काटकर निकाला गया बाहर

कहते हैं न कि अगर किस्मत साथ हो तो कोई भी आपका बाल बांका नहीं कर सकता। कुछ ऐसा ही हुआ 3 साल की उस बच्ची के साथ जो वॉशिंग मशीन में बुरी तरह से फंस गई थी लेकिन इसके बावजूद वो बाहर निकलने में सफल रही और उसे बिल्कुल चोट नहीं लगी।  आपको बता दें कि ये घटना चीन की है जहां एक 3 साल की बच्ची वॉशिंग मशीन में फंस गई थी।

जब एक आदमी के हाथ पर उग आया कान और फिर जो हुआ…वॉशिंग मशीन में फंसी 3 साल की बच्ची, मशीन काटकर निकाला गया बाहरदरअसल उसके माता-पिता बच्ची को घर में अकेले छोड़ कहीं बाहर गए थे। वो गलती से वॉशिंग मशीन का प्लग ऑन कर चले गए थे।  जब दोनों घर लौटे तो उन्हें अपनी बच्ची के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने मशीन में झांक कर देखा कि बच्ची के शरीर का निचला हिस्सा मशीन के स्पिन ड्रायर में फंसा हुआ था। बच्ची के माता पिता ने तुरंत लोकल फायर सर्विस को कॉल कर बुलाया और 20 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद मशीन का ड्रायर काटकर बच्ची को बाहर निकाला गया।  

जब अचानक अजगर के शरीर पर निकल आए कांटे, दर्द से लगा छटपटाने

लेकिन सबसे आश्चर्य की बात ये थी कि वॉशिंग मशीन में इतनी बुरी तरह से फंसने के बाद भी उस बच्ची को जरा सी भी चोट नहीं आई थी। मशीन से बाहर निकलने के बाद बच्ची ने बताया कि वो खेल-खेल में मशीन के अंदर घुस गई थी।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com