मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कुछ लोगों द्वारा एक वेबसाइट के जरिए गोरखधंधा चलाए जाने का मामला सामने आया है. ये गिरोह लोगों को कई तरह के ऑफर पेश करके अपने जाल में फसाते थे फिर उन्हें ब्लैकमेल करके मोटी रकम वसूलते थे. इनके जाल में फसने वाले फसने वाले ज्यादातर लोग पढ़े-लिखे नौजवान, कारोबारी और नौकरी पेशा वाले लोग हैं.
पुलिस से जब ठगी के शिकार लोगों ने इनकी शिकायत की तो मुंबई साइबर क्राईम ब्रांच ने इस वेबसाइट की जानकारी निकाली और आईपी एड्रेस के जरिये साउथ मुंबई के इनके ठिकानों पर रेड किया, तहकीकात मैं पता चला की WWW.SEXODATE.INWWW.SEXODATE.IN और WWW.INSTACLUB.INWWW.INSTACLUB.IN के जरिये कई लोगो के साथ धोखाधड़ी की गई.
बता दें कि साउथ मुंबई के मस्जिद बन्दर इलाके के दागिना बाजार मैं एक काल सेण्टर चलाया जा रहा था. इसके जरिये लोगों को गोल्ड कॉइन बेचने से लेकर उन्हें फर्जी ऑफ़र मैं फंसाने, हनी ट्रेप मैं फंसाने और फिरौती का धंधा किया जा रहा था. पुलिस रेड में इनके ठिकाने से कई कंप्यूटर बरामद किए गए है, जिसमे कई अश्लील फोटो, वीडियो भरे पड़े थे और कई बल्क मेसेज और एमएमएस लोड किये गए थे.
इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है और सभी पर आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. ऐसे फंसाते थे जाल में इस गिरोह के लोग युवक और युवतियों को बताया करते थे कि यदि वो एकबार 1000 रुपए की फीस देकर उनसे जुड़ेंगे तो उनको रोज 11000 तक रुपए कमाने का मौका मिलेगा.
ये लोग बताते थे कि इनकी पूरे देश में 100 से भी अधिक इन्स्टा क्लब और सेक्सो डेट क्लब के नाम से ब्रांच हैं, जिससे जुड़कर मोटी कमाई कर सकते हैं. ये लोग सोशल मीडिया से लड़के और लड़कियों की तस्वीर चुरा के अपने वेबसाइट पर लगा लेते थे और लोगों से इन्हें अपनी कंपनी का मेंबर बताते थे और कहते थे कि ये सभी फ्री सेक्स के लिए राजी हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal