कहते हैं इश्क जब होता है तो दूरी बर्दाश्त नहीं होती। यह बात बिलकुल सच हैं क्योंकि इश्क की गिरफ्त में आने के बाद इंसान ज्यादा से ज्यादा समय उसके साथ बिताना चाहता है जिससे वो इश्क करता है. हॉलीवुड की इस समय की सबसे चर्चित जोड़ी सेलेना गोमेज़ और द वीकेंड के साथ भी आजकल कुछ ऐसा ही हो रहा है. अभी दो दिन पहले ही सेलेना वीकेंड के साथ पेरिस में समय बिता कर वापिस आयी है लेकिन उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें वीकेंड से मिले सदियाँ गुजर गयी हो. ये दोनों कुछ पल के लिए भी एक दुसरे से अलग नहीं होना चाहते और एक दूसरे के बिना गुजारा हर दिन इन्हें सितम की तरह लगता है. खबरें तो यह भी आ रही है कि वीकेंड के वर्ल्ड टूर के खत्म होने के बाद दोनों एक साथ रहने लगेंगे लेकिन इसको काफी वक्त पड़ा है क्योंकि वीकेंड का यह वर्ल्ड टूर मई के अंत में खत्म होगा।
बोल्ड सीन के कारण ये एक्ट्रेस नहीं चाहती कि उनके माता-पिता देखे उनकी फिल्म
बिन डीजल करना चाहते है दीपिका के साथ बॉलीवुड में डेव्यू
इस वक्त सेलेना के लिए अच्छी बात तो यह है कि इन दोनों ने हाल ही में पेरिस में एक साथ बहुत रोमांटिक और अच्छा वक्त गुजारा। वीकेंड की एक्स गर्लफ़्रेन्ड भी उस वक्त पेरिस में थी लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि सेलेना का सामना बेल्ला हेडिड से नहीं हुआ. यूरोप में अच्छा समय बिताने और घूमने के अलावा सेलेना और वीकेंड ने कुछ नयी म्यूजिक पर भी काम किया। इस कपल ने कुछ समय अपने उन ट्रैक्स को खत्म करने में लगाया जिन पर वो दोनों एक साथ काम कर रहे थे. सेलेना को आशा है कि इनमे से कुछ सॉन्ग तो अगले दो महीनो में रिलीज़ हो ही जाएंगे। फेन्स अभी से अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों का कोई एक गाना तो बेहत सॉफ्ट,रोमांटिक और सेक्सी अंदाज में होगा। चलिए इन्तजार करते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal