केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा अलग-अलग कार्यक्रमों से अपनी उपलब्धियां जनता को बता रही है। इसी संदेश के साथ सोमवार को भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हर विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकाली। 
सरसौल में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और महापौर प्रमिला पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। रैली सरसौल से शुरू होकर महाराजपुर, रूमा, हरजेंदर नगर, लाल बंगला होते हुए यशोदा नगर में समाप्त हुई। भाजपा नेता करन महाना व रैली प्रभारी भाजयुमो मंत्री रानू शुक्ला ने संयुक्त रूप से नेतृत्व किया। दक्षिण जिला महामंत्री राकेश तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता शास्त्री, कमलेश द्विवेदी, विनय मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, गोपाल गुप्ता, विनय प्रताप ¨सह व प्रशांत तोमर शामिल रहे। इसी तरह छावनी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा संयोजक राघवेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में रैली निकाली गई। पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया ने हरी झडी दिखाई। रैली वीरेंद्र स्वरूप चौराहे से चली और पंडित उपवन पर समापन हुआ। किदवई नगर विधानसभा में विधानसभा संयोजक शशाक मिश्र थे। विधायक महेश त्रिवेदी ने रैली को रवाना किया, जो सचान चौराहा, बर्रा से जूही चौराहे पर संपन्न हुई। दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, प्रवासी के रूप में सौरभ पटेल, जिला संयोजक अमन शुक्ला, संजय कश्यप, विपिन शर्मा, राजन सक्सेना, विक्रम पंडित, आशीष साहू, अंकुर पाडेय, मनीष बाजपेई, शिवांग मिश्रा आदि थे।
इसी तरह उत्तर जिले के विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। आर्यनगर विधानसभा की रैली को जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी, कल्याणपुर में विधायक नीलिमा कटियार, गोविंदनगर में अनूप पचौरी और सीसामऊ में सुजीत चंदेल ने हरी झंडी दिखाकर रैलियों को रवाना किया। अलग-अलग कार्यक्रमों में सुनील बजाज, सत्येंद्रनाथ पांडेय, दीपक सिंह, सुनील साहू, अंशू सेंगर, अक्षय द्विवेदी, रचित पाठक, अनुपम मिश्रा, गगन दुबे, पारस जैन आदि शामिल हुए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal