वर्ल्ड रिकॉर्ड! 22 सेकेंड में चलती बाइक पर बांधी पगड़ी

img_20170102111655राजधानी पटना में प्रकाशोत्सव के मौके पर कई रंग देखने को मिल रहे हैं। 22 सेकेंड में पगड़ी बांधने वाले मंजीत सिंह फिरोजपुरिया भी पटना पहुंचे हुए हैं।

इनके नाम 22 सेकेंड में पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। चलती मोटरसाइकिल पर खड़े होकर और आंखों पर पट्‌टी बांधकर भी ये आसानी से पगड़ी बांध लेते हैं। मंजीत 60-70 स्टाइल की पगड़ी बांधने के साथ ट्रेनिंग भी देते हैं।
मंजीत सिंह अभी अमृतसर एवं भटिंडा में लोगों को पगड़ी बांधना सिखाते हैं। मंजीत सिंह ने गांधी मैदान में डेरा जमा लिया है और पांच जनवरी तक वे यहीं रहेंगे।फिलहाल गतका के लिए बने स्टेडियम के एक छोर में पगड़ी बांधने का काम शुरू कर दिया है।
पंजाब के फिरोजपुर के पल्लवुला गांव निवासी मंजीत सिंह का कहना है कि कई देश गया। इज्जत, शोहरत, पैसा सबकुछ कमाया, लेकिन गुरु महाराज की जन्मभूमि नहीं आ पाया था। बहुत इच्छा थी यहां आने की।350वें प्रकाशोत्सव में आने का मौका मिला, धन्य हो गया जी। वाहे गुरु की कृपा से सबके मन की मुराद पूरी हो।
मंजीत सिंह कहते हैं कि पगड़ी बांधने की परंपरा को बढ़ावा देने के लिए यह काम शुरू हुआ। क्योंकि आज की युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता-संस्कृति को भूलती जा रही है।
मंजीत जर्मनी, हॉलैंड, पोलैंड, बेल्जियम, फ्रांस, इटली, आस्ट्रिया, स्पेन, सिंगापुर, मलेशिया, कनाडा आदि देशों में जाकर सिख युवाओं को पगड़ी बांधने की ट्रेनिंग दे चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com