लॉन्च हुआ दुनिया का पहला 8 जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन

asusमोबाइल बनाने वाली कंपनी आसुस ने अमेरिका के लॉस वेगास में चल रहे CES 2017 में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज की है। कंपनी ने अपना लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन Asus Zenfone AR पेश किया है।

– कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 8GB की रैम लगी है।

– फोन की दूसरी खास बात यह है कि ये स्मार्टफोन लेनोवो के प्रोजेक्ट टैंगो तथा गूगल के ऑगमेंटेड रियलिटी प्रोग्राम को सपोर्ट करता है। इसका मतलब यह है कि इस प्रोडक्‍ट के साथ आप ऑगमेंटेड या वर्चुअल रियलिटी दोनों का मजा उठा सकते है

– Asus Zenfone AR के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.7 इंच का QHD AMOLED डिस्प्ले लगाया है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 23 मेगापिक्सल का सोनी IMX318 कैमरा लगाया है।

– यह कैमरा TriTech+ ऑटोफोकस सिस्टम, ड्यूल-पीडीएएफ, सेकंड-जेन लेज़र फोकस तथा कंटीन्यूअस-फोकस जैसी टेक्नोलॉजी से लैस है।

– बैक कैमरे की बात करें तो यह 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन तथा 3-एक्सिस इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन को भी सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, ये कैमरा 4k विडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com