इस वक्त बड़ी खबर पाकिस्तान के लाहौर से आ रही है जहां धमाका हुआ है। हालांकि अभी तक इस बारे में जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि धमाके किस तरह किया गया ।
अभी अभी: ट्रंप के इस फैसले से, तीन लाख भारतीयों को छोड़ना पड़ेगा अमेरिका
पजांब सरकार ने ऑफिशियल ट्विटर से जानकारी साझा करते हुए कहा कि पहली नजर में धमाका जनरेटर ब्लास्ट द्वारा किया गया लगता है। वहीं, बचाव दल, सेना घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।
मीडिया खबरों के मुताबिक, धमाका लाहौर के एक रेस्टोरेंट में किया गया। धमाके से रेस्टोरेंट के साथ पास को इमारतों को भी खासा नुकसान पहुंचा है।
खबर लिखे जाने तक धमाके से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबिक 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। वहीं, क्षेत्रीय मीडिया का मामले में कहना है कि धमाके में दस से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं, खतरे को देखते हुए मार्केट को सील कर दिया गया है। मामले में ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार है।