नई दिल्ली : भारत में पहली बार बिजली से चलने वाली बस लांच हो गई है। गोल्डस्टोन इंफ्राटेक लिमिटेड ने मेक इन इंडिया के तहत बनी देश की पहली इलेक्ट्रिक बस लांच कर दी है। Goldstone eBuzz K7 नामक इस बस को पब्लिक ट्रांसपॉर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यह जीरो एमिशन बस हिमाचल प्रदेश ट्रांसपॉर्ट कॉर्पोरेशन संचालित कर रही है। इसका संचालन 22 सितंबर से शुरू कर दिया गया है। कुल 26 सीटें वाली इस बस को कुल्लू-मनाली-रोहतांग पास वाले रूट पर आॅपरेट किया जा रहा है।
कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि इस बस का दुर्गम रास्तो से लेकर ढलाने वाले पथरीले रास्तों पर तक ट्रायल कर लिया गया है और यह चलने के लिए योग्य है। Goldstone eBuzz K7 बस में तेजी से चार्ज करने वाली तकनीक दी गई है। यह बस सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। एक बार की फुल चार्जिंग पर यह 200 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है। कंपनी ने इस बस में लीथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमला किया है और इसकी लाइफ ड्यूरेशन लंबी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सुरक्षा के पैमानों पर भी खरा उतरती है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी BYD ऑटो इंडस्ट्री के साथ मिलकर बनाया गया है।
अबी-अभी: सेना ने कश्मीर में खोजा आतंकियों का ठिकाना, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद
बस के मॉडल को ARANI यानी ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया ने अप्रूव किया है। आरामदायक सफर के लिहाज से इस इलेक्ट्रिक बस में फ्रंट और रियर सस्पेंशन भी दिया गया है। हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपॉर्ट कॉर्पोरेशन को गोल्डस्टोन ऐसी 25 बसें दगी। इतना ही नहीं, मुंबई में बेस्ट ने भी ऐसी 6 बसें मांगी हैं।