सावन मास के तीसरे सोमवार को कांवड़ यात्रा में शामिल अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव छछुंद निवासी विष्णु कश्यप (18 वर्ष) पुत्र गणेश कुमार की यात्रा से लौटते समय अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, विष्णु अपने तीन भाइयों राहुल, गोलू और विशाल समेत गांव के अन्य 14 शिवभक्तों के साथ सिंगिरामपुर से गंगाजल भरकर डाक कांवड़ यात्रा पर निकले थे। लौटते समय जैसे ही कांवड़ यात्रा खुदायगंज रेलवे फाटक के पास पहुंची, विष्णु को अचानक तेज सीने में दर्द महसूस हुआ और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ा।
साथ मौजूद परिजनों और दोस्तों ने तत्काल उसे गुरुसहगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। विष्णु की असमय मौत ने पूरे गांव और कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को गहरे शोक में डाल दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal