उत्तर प्रदेश में दोबारा सक्रिय हुआ मानसून आज पश्चिमी यूपी में अपना असर दिखाएगा। माैसम विभाग की ओर से सोमवार के लिए उत्तराखंड से सटे चार जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी यूपी के 10 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। साथ ही 23 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। रविवार को बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों और पश्चिमी यूपी में बारिश देखने को मिली। बुंदेलखंड के ललितपुर में सर्वाधिक 78 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं बांदा में 64.4 मिमी बारिश हुई।
कल पूर्वी यूपी में अच्छी बारिश के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कमजोर पड़ने के संकेत हैं। इसके बाद मानसूनी रेखा उत्तर की ओर शिफ्ट होगी। इसके असर से मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी और तराई में अच्छी बारिश के संकेत हैं।
यहां गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।
बारिश ने सुधारी हवा की सेहत, अगले दो दिन राजधानी में पड़ेंगी छिटपुट फुहारें
राजधानी में रविवार को सुबह से ही धूप-छांव का खेल चला। घने बादलों की वजह से दिन के पारे में दो डिग्री की गिरावट आई। गोमती नगर विस्तार और शहर के बाहरी इलाकों में कहीं-कहीं छिटपुट फुहारें भी पड़ीं। शाम तक माैसम सुहाना बना रहा। वहीं, बारिश से शहर की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को भी लखनऊ में बूंदाबांदी के संकेत हैं। बूंदाबांदी से सोमवार को पारे में एक से दो डिग्री सेल्सियस की और गिरावट के आसार हैं।
रविवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री की गिरावट के साथ 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का तापमान 2.4 डिग्री की बढ़त के साथ 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal