आज के समय में सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी बहुत ज्यादा ब्यूटी कॉन्शियस हो गए हैं. लड़के भी अपनी त्वचा को गोरा और खूबसूरत बनाना चाहते हैं. लड़कों की त्वचा लड़कियों के मुकाबले ज्यादा सख्त होती है. जिसके कारण उनके चेहरे का निखार भी कम हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से लड़के भी अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं.
1- अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए हफ्ते में तीन बार बेसन और दही को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से आपके चेहरे की रंगत धीरे-धीरे साफ होने लगेगी.
2- सख्त त्वचा पर निखार लाने के लिए नींबू और शहद को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें. इस फेस पैक के इस्तेमाल से आप के चेहरे में प्राकृतिक चमक आएगी.
3- रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं. एलोवेरा में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट के गुण मौजूद होते हैं. जो आपकी त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को मारने में सहायक होते हैं.
4- टमाटर के रस में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके चेहरे में निखार आ जाएगा