सोशल मीडिया (Social Media) पर कई डांसिंग वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे. एक लड़की ने साड़ी पहनकर बैकफ्लिप (Backflip) मारी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. लोग लड़की के डांस को खूब पसंद कर रहे हैं. 
वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दिल’ का फेमस सॉन्ग ‘मुझे नींद न आए…’ पर लड़की ने जबरदस्त डांस किया. उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी, उसके बाद भी उन्होंने सबसे मुश्किल कहे जाने वाला स्टेप, बैकफ्लिप मारा.
ट्विटर यूजर संगीता वारियर ने इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘क्या टैलेंट है. न जूते, न प्रॉपर फ्लोर और ऊपर से साड़ी. कैसे फ्लिप मारकर जमीन को हाथ से पकड़ा.’ साथ ही उन्होंने इस लड़की को सुपर वूमेन बताया.
देखें Video:
https://twitter.com/VarierSangitha/status/1271516375517810688?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1271516375517810688&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Fgirl-doing-a-backflip-while-wearing-a-saree-video-goes-viral-2246381
इस वीडियो को 13 मई को शेयर किया गया है. जिसके अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 18 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. बता दें, इनका नाम मिली सरकार है, ये टिकटॉक पर अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं. उनके टिकटॉक वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने उनके डांस की इस तरह तारीफ की…
https://twitter.com/office_das/status/1272028771013365760?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1272028771013365760&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Fgirl-doing-a-backflip-while-wearing-a-saree-video-goes-viral-2246381
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal