इंडियन फोटोग्राफर अर्जुन कामथ ने आवारा लड़कों से टक्कर लेने वाली 8 साल की मासूम लड़की की कहानी को अपनी फिक्शनल फोटो सीरीज में बहुत ही खूबसूरती से दिखाया है।
कृष्णा की कहानी दिखातीं ये फोटोज सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। इससे पहले अर्जुन शादी, प्रेग्नेंसी और मौत दिखाते हुए भारतीय महिला अवनी की लाइफ दिखा चुके हैं।
हाल ही में बेंगलुरु में न्यू ईयर इव में लड़की के साथ हुई छेड़खानी की घटना हम सब के जेहन में ताजा है। ऐसे में अर्जुन कामथ ने एक इमेजिनरी फिक्शन स्टोरी को फोटोज के जरिए दिखाया है, जिसमें 8साल की मासूम बच्ची आवारा लड़कों को टक्कर देती है। कृष्णा नाम की इस बच्ची के जरिए कामथ ने ये बताया है कि महिलाएं कमजोर नहीं हो सकतीं।
एक बार वो ठान लें, तो किसी को भी सबक सिखा सकती हैं। इस कहानी में दुर्गा नाम की महिला भी है। कामथ ने काफी पावरफुल तरीके से इस पूरी कहानी को दिखाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal