राजधानी स्थित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में लखनऊ महोत्सव के उपलक्ष्य में शहरवासियों को अंतरिक्ष की खगोलीय घटनाओं और ग्रहों को दिखाने के लिए हाईपावर दूरबीन लगाई है।
शहर में चल रहे लखनऊ महोत्व के अवसर पर शहरवासियों को नक्षत्रशाला की ओर से यह सौगात दी गई है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते शहर का आसमान भी साफ हो गया है। इससे दूरबीन के जरिए अंतरिक्ष के नजारे बहुत साफ नजर आ रहे हैं।
26 जनवरी को नक्षत्रशाला की ओर से जारी की गई चांद की एक तस्वीर में उसकी सतह के गढ्ढे साफ नजर आ रहे थे। इन नजारों को अपनी आंखों से देखकर शहरवारी रोमांच से भर गए हैं। शहरवासी इस अवसर का फायदा शुक्रवार शाम तक उठा सकते हैं।