लखनऊ में मतदान के दिन OPD रहेगी बंद, इमरजेंसी में मिलेगा इलाज

राजधानी में 23 फरवरी को मतदान है। इस नाते बुधवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी। इमरजेंसी में मरीजों को इलाज मिलेगा। इसको लेकर अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है। डॉक्टर-कर्मचारियों की टीम मरीजों को इजाज मुहैया कराएंगे।

केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, बलरामपुर, रानी लक्ष्मीबाई, डफरिन, झलकारीबाई, सिविल व लोकबंधु समेत सभी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। इमरजेंसी सेवाओं को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाएगा। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक ओपीडी सेवाएं बंद रहेगी। इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से संचालित होंगी। इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर का संचालन होगा।

लोहिया संस्थान के सीएमएस डॉ. राजन भटनागर ने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम चालू रहेगा। इसके अलावा ओपीडी सेवा आधी क्षमता के साथ चलेंगी। वहीं, इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से चलती रहेंगी। साथ ही बेडों की क्षमता भी बढ़ाई गई है। बलरामपुर के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता गुप्ता ने बताया कि बुधवार को चुनाव के मद्देनजर ओपीडी सेवाएं और डायलिसिस यूनिट सेवा बंद रहेगी। इमरजेंसी पूरी क्षमता के साथ चलेगी। डॉक्टर ऑन कॉल ड्यूटी पर रहेंगे। लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक ओपीडी सेवा बंद रहेगी। इमरजेंसी पूर्व की भांति चलती रहेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com