साउथ इंडियन थाल में इस बार पूरे परिवार के लिए चार फीट का डोसा मौजूद है। इसकी खासियत यह भी है कि इसकी कीमत महज 300 रुपये हैं। डोसा प्लाजा स्टॉल के मैनेजर गौरव बताते हैं कि उनके पास मसाला, पनीर जैसे ट्रेडिशनल डोसा के अलावा करीब 104 तरह की वैरायटी मौजूद हैं।साउथ इंडियन टेस्ट में चाइनीज, रशियन व अमेरिकन फ्लेवर का टच इसको और भी ज्यादा स्वादिष्ट बना देते हैं। यहां रशियन स्वाद डोसा, स्प्रिंग रोल डोसा, चाइनीज नूडल डोसा व अमेरिकन डिलाइट डोसा के अलावा साउथ-इंटरनैशनल मिक्स कई वैराइटी मौजूद हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal