रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को अलग से प्रमोशन (आउट ऑफ टर्न प्रमोशन) देने का सुझाव दिया है। हाल में हुए लगातार ट्रेन हादसों के मद्देनजर उनका यह सुझाव आया है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी योजनाओं से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा। हाल ही में हुई ट्रेन दुर्घटनाओं को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण कहा। ट्रेनों में बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने कर्मचारियों को मेहनत के साथ काम करने को कहा।
दक्षिण पश्चिम रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि रेलमंत्री ने सुझाव दिया है कि दुर्घटनाओं को टालने के लिए जो कर्मचारी समय रहते काम करें, उन्हें अलग से प्रमोशन दिया जा सकता है। ऐसा करने से उनका मनोबल बढ़ेगा। गोयल ने जोर देकर कहा कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और ट्रैक के रिन्यूअल का काम तेजी से किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal