रुड़की। रुड़की के गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गंगनहर कोतवाली पुलिस बीएसएम चौक पर गोशाला के निकट चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक पुलिस को संदिग्ध हालत में जाते दिखाई दिए।

पुलिस ने शक होने पर दोनों को रोककर पूछताछ करने की कोशिश की तो दोनों वहां से भागने लगे। टीम ने पीछा कर दोनों को कुछ ही दूरी पर भागने के बाद धर-दबोचा। तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से करीब सात ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस दोनों को कोतवाली गंगनहर ले आई। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम उवेश और मुदस्सिर निवासी पाडली गुज्जर गंगनहर कोतवाली बताया। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि स्मैक की खेप कहां से लेकर आए थे और किसे बेचने जा रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal