राम रहीम के गांव में छुपी है हनीप्रीत? तीन थानों की पुलिस ने गर्ल्स स्कूल को घेरा

राम रहीम के गांव में छुपी है हनीप्रीत? तीन थानों की पुलिस ने गर्ल्स स्कूल को घेरा

गुरमीत राम रहीम की खासम खास माने जाने वाली हनीप्रीत की तलाश में जहां पुलिस नेपाल में डेरा डाले हुए है, वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस फोर्स ने हनीप्रीत के छिपे होने की ख़बर के बाद एक गर्ल्स स्कूल को घेर लिया. हनीप्रीत वहां मौजूद है या नहीं अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.राम रहीम के गांव में छुपी है हनीप्रीत? तीन थानों की पुलिस ने गर्ल्स स्कूल को घेराअभी-अभी: साक्षी महाराज ने दिया बड़ा बयान, कहा- प्रेमी जोड़ों को भेजना चाहिए जेल..

पुलिस को गुप्त सूत्रों से ख़बर मिली कि श्रीगंगानगर जिले के गुरुसर मोडिया इलाके में मौजूद एक गर्ल्स स्कूल में हनीप्रीत के छिपे होने की ख़बर है. यह सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस की टीम राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर मौके पर पहुंच गई. तीन थानों का फोर्स वहां बुला लिया गया. पुलिस ने स्कूल को चारों तरफ से घेर रखा है.

अभी तक हनीप्रीत के वहां मौजूद होने की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. आपको बता दें कि गुरुसर मोडिया गुरमीत राम रहीम का गांव हैं, जहां डेरा सच्चा सौदा ही इस स्कूल का संचालन भी करता है.

ख़बर ये थी कि हिंदुस्तान से उड़कर हनीप्रीत नेपाल जा पहुंची है. पुख्ता सबूत भले ही न हों लेकिन तमाम सुराग यही गवाही दे रहे हैं. हनीप्रीत की तलाश में हिंदुस्तानी एजेंसियों के सिग्नल नेपाली एजेंसियों और मीडिया तक पहुंच गए हैं. इन्हीं सिग्नलों को टटोलते-टटोलते आजतक की टीम भी नेपाल के तमाम उन ठिकानों में दस्तक दे रही है, जहां से हनीप्रीत से नाम का कोई भी साया गुजरा हो. आजतक की ये तलाश अब नेपाल की हवाओं में भी तैर रही है. 

सूत्रों के मुताबिक नेपाल पहुंची हनीप्रीत किसी एक जगह पर छिपकर नहीं बैठी. उसे अच्छे से पता है कि उसकी तलाश में नेपाली एजेंसियां भी जुट गई हैं. इसीलिए वो नेपाल में भी लगातार ठिकाने बदल रही है. आखिरी बार उसे पोखरा में देखा गया लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो पोखरा में ही मगलिन, दमौली, दोखानी, धादिंग, कुंचा, बेसिहार, कुसमा और नोवाकोट के बीच यहां से वहां हो रही है. उसे विराटनगर और महेंद्रनगर में भी देखा गया.

चेहरे बदलने में माहिर हनीप्रीत को दबोचने के लिए भारतीय एजेंसियों ने नेपाल पुलिस को उसके तमाम हुलियों की तस्वीर तो भेज ही रखी है. यदि वो किसी गांव देहात में छुप कर बैठी हो तो उसकी खबर देने के लिए रेडियो पर भी एनाउंसमेंट हो रहा है. पोखरा के चौक चौराहों पर भी हनीप्रीत की स्याह शोहरत चस्पा हो गई है. भारतीय एजेसिंयो से मिले इनपुट की बिनाह पर नेपाली पुलिस और तमाम एजेंसियों चप्पे चप्पे पर उसे तलाश रही हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com