अगर वह चुनाव हार जाते हैं तो फिर भी राजनीति करते रहेंगे, के सवाल पर कमल हासन ने कहा कि मुझे ईमानदारी से जीवन जीने के लिए कुछ करना होगा, लेकिन मैं नहीं समझता कि मैं हारने जा रहा हूं.’ इस विश्वास की वजह बताते हुए सुपरस्टार ने कहा, ‘मैं पिछले 37 सालों से समाजिक कार्यों से जुड़ा हूं और इन 37 सालों में उन्होंने करीब 10 लाख ईमानदार लोगों को अपने साथ जोड़ा है. वे मेरे साथ पिछले 37 सालों से हैं. मेरे निर्देश पर ये 10 ईमानदार लोग ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने कल्याणकारी कामों से जोड़ रहे हैं.

पिछले साल 2017 के अंत में तमिलनाडु के सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी का गठन करने का ऐलान किया था. उन्होंने 2021 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने का बात कही थी. सुपरस्टार ने भी कहा था कि सत्ता में आने के तीन सालों के अंदर यदि उनकी पार्टी अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाती है तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे.