ये 10 नौकरियां जो आने वाले टाइम में हमेशा के लिए ख़त्म हो सकती है, पढ़े खबर.

लाइव हलचल डेस्क: क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो पहले हुआ करती थीं और अब नहीं हैं या बहुत कम संख्या में हैं?

  • पहले गली-गली में PCOs होते थे अब नहीं हैं.
  • पहले लगभग हर मिडल क्लास घर में लैंड लाइन होता था अब नहीं है.
  • पहले Yellow Pages directories हुआ करती थीं अब नहीं दिखतीं.
  • पहले cybercafes हुआ करते थे अब ये extinction की कगार पर हैं.
  • थोड़ा और पहेल जाएं तो पोस्ट कार्ड और अंतर्देशीय भारी मात्रा में प्रयोग होते थे अब नहीं होते.
  • हम छोटे थे तो हर बच्चे के पास ध्रुव और नागराज की कॉमिक्स हुआ करती हैं अब नहीं होतीं.

यानी बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो कल थीं पर आज नहीं हैं और इसी तरह आज ऐसी बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो technological advancement और Artificial Intelligence (AI)के कारण कल नहीं होंगी.

अगर आप नहीं जानते कि ये AI क्या है तो let me tell you-

AI एक ऐसा विज्ञान है जो कंप्यूटर से ऐसे काम करा सकता है जिसके लिए आमतौर पे human intellect की ज़रुरत पड़ती.

For example: जब आप फेसबुक पे कोई फोटो अपलोड करते हैं तो वो अपने आप ही आपके फ्रेंड्स के faces highlight कर देता है और उन्हें tag करने को suggest करता है. That’s possible because of AI.

ये भी पढ़े: 9 साल बाद भी नहीं कर पाए सेक्स साथ रहकर, फिर क्या हुआ जान के दंग रह जायेंगे आप …

तो चलिए आज AchhiKhabar.Com पर मैं आपको ऐसी 10 जॉब्स के बारे में बताता हूँ जिनका भविष्य खतरे में हैं… जो आज हैं पर कल नहीं होंगी!

इसलिए, अगर आप young हैं और अपना career shape up करने में लगे हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा और accordingly अपनी studies और career plan out करियेगा.

ऐसी 10 नौकरियां जिनका भविष्य खतरे में हैं!

1) ड्राईवर:

चाहे वो कार का हो या बस-ट्रक का उसकी जॉब AI ले लेगा.

Elon Musk की कम्पनी Tesla already ऐसी इलेक्ट्रिक कारें बेच रही है जो self-driven हैं. और आने वाले सालों में ये टेक्नोलॉजी इतनी मैच्योर हो जायेगी कि इसे बसों-ट्रकों में भी implement किया जा सकेगा और ऐसे होते ही Ola, Uber समेत तमाम कम्पनियाँ महंगे और थक जाने वाले ड्राइवर्स रखने की जगह कभी न थकने वाली automated cars, trucks और buses use करने लगेंगे. साथ ही अपना पर्सनल ड्राईवर रखने वाले लोग भी ऐसी ही गाड़ियों को प्रेफर करेंगे.

जर्मनी पहले ही ऐसी गाड़ियों को अप्प्रूव करने का इंटरेस्ट दिखा चुका है और दुनिया के सभी मेजर automobile manufacturers भी ऐसी ही इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ बनाने में R&D कर रहे हैं जिन्हें कंप्यूटर लॉजिक और AI से चलाया जा सके, without any human intervention.

2) डिलीवरी बॉय:

वो समय दूर नहीं जब आप अपने ऑनलाइन आर्डर डिलीवरी के लिए गेट कि बजाये आसमान में देखंगे.

लखनऊ में कुछ दिन पहले दुनिया की पहली चाय ड्रोन से डिलीवर की गयी. Drone से Pizza deliveries की खबरें हम पहले ही सुन चुके हैं. Amazon ने अपनी पहली drone delivery December 2016 में ही कर ली थी.

Real Picture of Amazon Drone

Future में डिलीवरी करने का काम ड्रोन्स करेंगे. और ऐसे लाखों लोग जो अभी ये काम कर रहे हैं उनकी जगह कुछ हज़ार ड्रोन ऑपरेटर्स ले लेंगे… और क्या पता इन operators की भी ज़रुरत ना पड़े.

3) बैंक जॉब्स 

कितने दिन हुए आपको अपना बैंक विजिट किये हुए? शायद महीनों या फिर सालों. मोबाइल ऐप्स ने बैंक को आपकी मुट्ठी में दे दिया है. पैसा भेजना हो, मंगाना हो, चेक बुक आर्डर करनी हो, FD करानी हो even loan के लिए अप्लाई करना हो… ये सारी चीजें आप अपनी मोबाइल पर कर सकते हैं.

यहाँ तक कि अब अकाउंट खोलने और पैसे जमा करने के लिए भी आपको बैंक जाने की ज़रुरत ही नहीं. अकाउंट मोबाइल पे खोलिए और पैसे ATM में जमा कर दीजिये! ऐसे में भविष्य में बैंकों को एम्प्लाइज की बहुत अधिक ज़रुरत नहीं रहने वाली. So beware, if you are 20 something and thinking of a banking career.

4) ट्रेवल एजेंट्स

Already, Oyo rooms, Trivago, Make My Trip, Yatra और Booking.com जैसी कम्पनियाँ इस space में बहुत बड़ा मार्केट कैप्चर कर चुकी हैं, और लाखों लोग इन्ही पे होटल बुक कर रहे हैं. ट्रेन और फ्लाइट बुकिंग के लिए भी आप किसी पर निर्भर नहीं हैं.

यानी निकट भविष्य में conventional travel agents की कोई ज़रुरत नहीं पड़ने वाली.

5) पर्सनल असिस्टेंट 

क्या आप इन लोगों को जानते हैं- Siri, Cortana, Alexa?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com