बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ को लोग आज भी जादुई घड़ी के लिए याद करते हैं। लेकिन चीन के एक शख्स ने इस फिल्मी कहानी को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया है। अब वो पलभर में एक कपड़े को पकड़ते ही गायब हो जाते हैं। 
ये कहानी कोई फिल्मी नहीं बल्कि असलियत है। इस वीडियो को कपड़ा बनाने वाले होक्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इन्होंने अपनी इस खोज को ‘क्वांटम ऑफ इनविजिबिलिटी क्लॉक’ नाम दिया है।
दरअसल ये एक टेबल क्लॉथ है जिसे पकड़ने के कुछ देर बाद ही व्यक्ति गायब हो जाता है। उनका कहना है कि ये क्वांटम टेक्नोलॉजी से बेना है जो हाथ में लेते ही लाइट की तरंगों से रिफ्लेक्ट करता है। जिससे इंसान नहीं दिखता।
इस वीडियो को अब तक 21.4 मिलियन लोग देख चुके हैं। होक्स का कहना है कि ये क्लॉथ मिलिट्री वालों के काम आ सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal