मथुरा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव शनिवार को छटीकरा-राल रोड स्थित सीताराम आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने ब्रह्मलीन संत नारायण दास की समाधि के दर्शन किए। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में शासन कर रही समाजवादी पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी।
लालू ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद एक और कार्यकाल मिलेगा।’
आरजेडी प्रमुख ने कहा, ‘मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता है कि राहुल गांधी अपने अयोध्या दौरे के दौरान राम मंदिर नहीं गए’
मथुरा दौरे के दौरान लालू यादव ने वृंदावन गोवर्धन सड़क के पास मघेरा स्थित सीता राम आश्रम मंदिर का भी दौरा किया।
उन्होंने इस मंदिर के संस्थापक नारायण दास महाराजा को तपस्वी करार दिया। लालू इस मौके पर आरएसएस पर हमले करने से नहीं बचे।
उन्होंने कहा कि नारायण दास संघ के ढोंगी बाबा की तरह नहीं हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal