उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक शख्स अपनी पत्नी के रोज घर में टॉयलेट की मांग करने से इस कदर नाराज हुआ कि इसका अंजाम खूनी मंजर तक पहुंच गया। उसने अपने पत्नी का गला रेत कर कत्ल कर डाला। इसके बाद शव कमरे में छोड़ वह बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।
इलाहाबाद: अराजक तत्वों ने शिव मंदिर में बछड़े का कटा सिर फेंका, हालात तनावपूर्ण, पुलिस फोर्स तैनात
 कमरे के बाहर उसके बच्चों को रोता-बिलखता देख वहां से गुजरने वाले लोग पहुंचे तो उन्होंने वहां पर खून देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब पति को तलाश रही है। मोहल्ला ताड़ो वाली बगिया निवासी कासिम का निकाह चार साल पहले अलीगढ़ के थाना आकराबाद के मोहल्ला शीशग्रान निवासी नाजरिन के साथ हुआ था।
कमरे के बाहर उसके बच्चों को रोता-बिलखता देख वहां से गुजरने वाले लोग पहुंचे तो उन्होंने वहां पर खून देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब पति को तलाश रही है। मोहल्ला ताड़ो वाली बगिया निवासी कासिम का निकाह चार साल पहले अलीगढ़ के थाना आकराबाद के मोहल्ला शीशग्रान निवासी नाजरिन के साथ हुआ था।
उसके दो बेटियां हैं जिनमें से एक तीन साल की और दूसरी एक साल की है। कासिम चूड़ी छंटाई का काम करने वाला कासिम पिता से अलग होकर पत्नी नाजरिन के साथ कालू बाबू का कब्रिस्तान अजमेरी गेट के पास प्लाट में बने एक कमरे में रहता है।
 अभी-अभी : उत्तर प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा, मचा हड़कंप
बगल में ही गड्ढा खोदकर अस्थाई टॉयलेट बना लिया
दोपहर बाद लौटने पर कासिम ने नाजरिन की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिस शाम पांच बजे पहुंची और ताला तोड़कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ सिटी ओमकार यादव का कहना है कि कासिम की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। 
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
